Bina purane Password ke Instagram Password kaise badle

दोस्तों मेरा नाम अंकित है, आज कि इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि Bina purane password ke instagram password kaise badle अगर आप भी जानना चाहते हैं कि bina purane password ke instagram password kaise badle तो इस पोस्ट को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें।

क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको यह तो बताएंगे ही कि bina purane password ke instagram password kaise badle साथ ही इसके बारे में सारी जानकारियां भी देंगे जैसे :- क्या बिना पुराने पासवर्ड के इंस्टाग्राम पासवर्ड बदलना संभव है, इंस्टाग्राम पासवर्ड बदलने का तरीका, पुराने पासवर्ड की आवश्यकता, इत्यादि।

आशा करता हूं इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको पासवर्ड बदलना आ जाएगा साथ ही आपके मन से यह प्रश्न भी निकल जाएगा कि bina purane password ke instagram password kaise badle

क्या ऐसा करना संभव है

काफी सारे इंस्टाग्राम यूजर के साथ यह समस्या होती है कि वह अपनी पासवर्ड को भूल जाते हैं उनके पास पासवर्ड नहीं होता जिसकी वजह से वह अपनी आईडी में लॉगिन नहीं कर पाते। हम सभी को अच्छी तरह पता है कि इंस्टाग्राम की अकाउंट में लॉगइन करने के लिए हमें यूजरनेम तथा पासवर्ड की आवश्यकता होती है इसके बिना हमारा अकाउंट लॉगइन नहीं हो सकता है।

अगर हमारे पास पासवर्ड नहीं होता है तो हम उसे रिसेट कर सकते हैं जिसके बाद हमारा पासवर्ड बदल जाएगा और उस नए पासवर्ड को डालकर हम अपनी आईडी में लॉगिन कर सकते हैं।

जब लोगों के पास उनके अकाउंट का पुराना पासवर्ड नहीं होता तो वह अपने डिवाइस में सर्च करते हैं कि bina purane password ke instagram password kaise badle तथा ऐसा सर्च करते हुए उनके मन में यह प्रश्न जरूर आता है कि क्या ऐसा संभव है ?

जवाब है :- हां ऐसा संभव है, आप बिना पुराने पासवर्ड के भी अपने अकाउंट के पासवर्ड को बदल सकते हैं तथा उस जगह पर नया पासवर्ड सेट कर सकते हैं

इंस्टाग्राम पासवर्ड बदलने का तरीका

अगर आपके पास आपकी इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड नहीं है तो उसे बदलने के मुख्य दो तरीके उपलब्ध है :-

ईमेल आईडी के द्वारा

अगर आप अपने इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड बदलना चाहते हैं तो आप ईमेल आईडी का सहारा ले सकते हैं इस तरीके को फॉलो करने के लिए आपके पास आपका लिंक ईमेल आईडी होना जरूरी है

अगर आपकी आईडी में आपका ईमेल आईडी लिंक है तो आप नया पासवर्ड इस तरीके से सेट कर सकते हैं। इस तरीके का उपयोग करने के लिए नीचे दी गई है स्टेप्स को फॉलो करें :-

  • सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम ऐप को खोलें तथा अब उसके लॉगइन पेज पर जाएं।
  • यहां आपको get help login का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
  • अगले पेज में अपनी इंस्टाग्राम आईडी का यूजर नेम टाइप करें तथा नेक्स्ट करें।
  • अगले पेज में आपके सामने 3 ऑप्शन दिखेगा आपको send email के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • कुछ समय बाद आपके ईमेल आईडी पर एक मेल आएगा।
Bina purane password ke instagram password kaise badle
Bina purane password ke instagram password kaise badle
  • अब उस mail को खोलें तथा उसमें दिए लिंक पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आप इंस्टाग्राम के पासवर्ड रिसेट पेज पर आ जाएंगे।
  • यहां आप न्यू पासवर्ड डालें तथा save या login के बटन पर क्लिक करें।
  • ऐसा करते ही आपका पासवर्ड बदल जाएगा तथा आप अपनी आईडी में लॉगिन हो जाओगे।

मोबाइल नंबर के द्वारा

अगर आपने अपने अकाउंट में ईमेल आईडी लिंक नहीं किया है आपके अकाउंट में आपका मोबाइल नंबर लिंक है तो आप उसके द्वारा भी अपनी इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड बदल सकते हैं, आइए जानते हैं :-

  • सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम ऐप को खोलें तथा लॉगइन पेज पर आए।
  • यहां आपको get help login का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
  • अगले पेज में अपनी आईडी का यूजर नेम डाले तथा नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करें।
Bina purane password ke instagram password kaise badle
Bina purane password ke instagram password kaise badle
  • अगले पेज में आपके सामने 3 ऑप्शन आएंगे।
  • आपको send an SMS के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • आप कुछ समय बाद आपके नंबर पर एक मैसेज आएगा।
  • उस मैसेज को खोलें वहां एक लिंक होगा उसपर क्लिक करें।
  • अब आप इंस्टाग्राम की पासवर्ड रिसेट पेज पर होंगे।
  • यहां अपना नया पासवर्ड डाले तथा नेक्स्ट करें।
  • इतना करते ही आपका पासवर्ड बदल जाएगा तथा आप अपनी आईडी में लॉगिन हो जाएंगे।

बिना ईमेल तथा नंबर के पासवर्ड कैसे बदले

अगर आपके पास आपका लिंक ईमेल आईडी या फोन नंबर नहीं है तो आपके पास एक और तरीका है अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के पासवर्ड को बदलने का आइए जानते हैं :-

  • सबसे पहले अपने डिवाइस में फेसबुक ऐप को खोलें तथा अपने फेसबुक आईडी को लॉगइन करें।
  • अब अपनी इंस्टाग्राम ऐप को खोलें तथा लॉगइन पेज पर आऐ।
  • अब यहां आपको get help login का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें।
  • अगले पेज में अपने इंस्टाग्राम आईडी का यूजर नेम डाले तथा नेक्स्ट करें।
  • नेक्स्ट पेज में आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे यहां login with facebook का ऑप्शन होगा उसपर क्लिक करें।
bina purane password ke instagram password kaise badle
Bina purane password ke instagram password kaise badle
  • ऐसा करते ही केवल एक क्लिक में आपका इंस्टाग्राम आईडी लॉगिन हो जाएगा।
  • अब आप सेटिंग से पासवर्ड बदल सकेंगे।

पुराने पासवर्ड की आवश्यकता

पुराने पासवर्ड की आवश्यकता तब होती है जब आप इंस्टाग्राम में लॉगिन हो। अगर आप इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन होकर अपनी इंस्टाग्राम पासवर्ड को बदलते हैं या बदलने की कोशिश करते हैं ऐसी स्थिति में पुराना या वर्तमान पासवर्ड डालना होता है ताकि उसके आधार पर आपका नया पासवर्ड सेट हो सके। इसके अलावा इसकी मदद से आप अपनी आईडी को किसी भी डिवाइस में लॉगिन करके उपयोग कर सकते हैं।

Bina purane password ke instagram password kaise badle
Bina purane password ke instagram password kaise badle

FAQ

Q.1) इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे बदले ?

Answer :- मुख्यत: अपने इंस्टाग्राम को बदलने का तीन तरीका उपलब्ध है पहला – ईमेल आईडी के द्वारा, दूसरा – मोबाइल नंबर के द्वारा, तीसरा – वर्तमान पासवर्ड के द्वारा। आप इन तीनों में से किसी भी एक तरीके का उपयोग करके पासवर्ड बदल सकते हैं।

Q.2) इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसा होना चाहिए ?

Answer :- इंस्टाग्राम का पासवर्ड हमेशा strong रखें ताकि कोई भी व्यक्ति उसे एक्सेस नहीं कर पाए। अगर आप पासवर्ड के नंबर 1234 रखते हैं तो उस अकाउंट को access करना काफी आसान हो जाता है। इस वजह से पासवर्ड हमेशा number, symbol, letter को मिला कर रखें जैसे :- Ramesh@1265

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि Bina purane password ke instagram password kaise badle साथ ही मैंने आपको इसके बारे में सारी जानकारियां दी जैसे :- क्या बिना पुराने पासवर्ड के इंस्टाग्राम पासवर्ड बदलना संभव है, इंस्टाग्राम पासवर्ड बदलने का तरीका, पुराने पासवर्ड की आवश्यकता, इत्यादि।

आशा करता हूं आपको इस पोस्ट से बिना purane password के password बदलने के बारे में काफी जानकारियां प्राप्त हुई होगी साथ ही आपको आपके प्रश्नों के उत्तर भी मिल गए होगे कि Bina purane password ke instagram password kaise badle

इसे भी पढें :-

Sharing Is Caring:

Leave a Comment