Instagram ke Delete Message kaise dekhe | 2 तरीके

दोस्तों मेरा नाम अंकित है, आज की इस पोस्ट में हम और आप जानेंगे कि Instagram ke delete message kaise dekhe अगर आप भी जानना चाहते हैं कि instagram ke delete message kaise dekhe तो इस पोस्ट को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें।

क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको यह तो बताएंगे ही कि instagram ke delete message kaise dekhe साथ ही इसके बारे में सारी जानकारियां भी प्राप्त करेंगे जैसे :- क्या इंस्टाग्राम का डिलीट मैसेज देखना संभव है, इंस्टाग्राम डिलीट मैसेज देखने के कारण, इंस्टाग्राम डिलीट मैसेज देखने का तरीका, इत्यादि।

आशा करता हूं इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के उपरांत आपको इंस्टाग्राम डिलीट मैसेज देखना आ जाएगा साथ ही आपको आपके प्रश्नों के उत्तर भी मिल जाएंगे कि instagram ke delete message kaise dekhe

क्या इंस्टाग्राम का डिलीट मैसेज देखना संभव है

इंस्टाग्राम पर हर दिन काफी सारे ऐसे मैसेज हमारे पास आते रहते हैं जो unavailable होता है। इसका कारण होता है उस मैसेज का डिलीट हो जाना, जिसने भी हमें वह मैसेज भेजा होगा उसने भेजने के बाद उसे डिलीट कर दिया होगा यही कारण है कि वह मैसेज unavailable होता है।

ऐसी स्थिति में हम उस मैसेज को ना देख पाते हैं और ना ही पढ़ पाते हैं। ऐसी स्थिति में हमारे मन में यह बार-बार आता रहता है कि आखिर क्या मैसेज था जिसे डिलीट कर दिया गया !

ऐसा केवल इंस्टाग्राम पर ही नहीं बल्कि फेसबुक, मैसेंजर या व्हाट्सएप में भी होता है मगर वहां पर time fix होता है, उस टाइम के बाद कोई भी मैसेज को भेज कर डिलीट नहीं कर सकता है परंतु इंस्टाग्राम पर कभी भी भेजे गए मैसेज को डिलीट किया जा सकता है।

ऐसे में काफी सारे लोग यूट्यूब तथा गूगल पर सर्च करते हैं कि instagram ke delete message kaise dekhe साथ ही उनके मन में यह प्रश्न भी आता है कि क्या ऐसा करना संभव है ?

जवाब है :- जी हां, ऐसा करना संभव है इस पोस्ट में मुख्य दो तरीके बताए गए हैं जिसे फॉलो करके आप किसी भी डिलीट किए गए मैसेज को आसानी से देखता तथा पढ़ सकते हैं।

इंस्टाग्राम की डिलीट मैसेज को देखने के कारण

किसी भी इंस्टाग्राम डिलीट मैसेज को देखने का मुख्यतः एक ही कारण है उस मैसेज को पढ़ना तथा यह जानना कि आखिर क्या है उस मैसेज में। जब भी हम किसी डिलीट मैसेज को देखते हैं तो ना चाहते हुए भी हमारे मन में बार-बार यह प्रश्न आता रहता है कि आखिर क्या था इस मैसेज में जिसकी वजह से इसे डिलीट कर दिया गया है !

यह जानने की इच्छा हर यूजर को होती है और काफी सारे लोग इसे देखने के तरीकों की तलाश में जुट जाते हैं ताकि इस मैसेज की जानकारी ले सकें।

Instagram ke Delete Message kaise dekhe

इंस्टाग्राम का डिलीट मैसेज देखने के मुख्य दो तरीके हैं दोनों तरीकों में से किसी एक तरीके को फॉलो करके आप किसी भी डिलीट हुए मैसेज को देख या पढ़ सकते हैं। आइए दोनों तरीकों पर बारी-बारी से नजर डालते हैं :-

पहला तरीका

  • सबसे पहले इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को खोलें तथा app की होम पेज पर आएं।
  • इस पेज पर नीचे right side में आपको प्रोफाइल का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें।
  • यहां ऊपर right side में 3-line का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
Instagram ke delete message kaise dekhe
Instagram ke delete message kaise dekhe
  • यहां आपको your activity का ऑप्शन नजर आएगा उसपर क्लिक करके अगले पेज में जाएं।
  • नेक्स्ट पेज में आपको नीचे की तरफ recently deleted का ऑप्शन नजर आएगा उसपर क्लिक करें।
Instagram ke delete message kaise dekhe
Instagram ke delete message kaise dekhe
  • अगले पेज में आपको सारी डिलीट हुई मैसेज, फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट इत्यादि दिख जाएगी।
  • यहां से आप अपने डिलीट हुए मैसेज को देख तथा पढ़ सकते हैं।

दूसरा तरीका

  • सबसे पहले अपने डिवाइस की इंस्टाग्राम ऐप को खोलें तथा app की होम पेज पर आए।
  • यहां आपको नीचे right side में प्रोफाइल का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
  • यहां आपको ऊपर right side में 3-line का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
  • यहां आपको your activity का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें।
  • नेक्स्ट पेज में पेज को नीचे की तरफ स्क्रॉल करें यहां आपको download your information का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
Instagram ke delete message kaise dekhe
Instagram ke delete message kaise dekhe
  • अगले पेज में आप अपना ईमेल आईडी डालें तथा request download के बटन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में अपने इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड डाले तथा ऊपर right side के नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
  • ऐसा करते ही आपका एप्लीकेशन send हो जाएगा तथा इसकी जानकारी मैसेज में दिखेगी।
  • कुछ समय बाद आपके ईमेल आईडी पर email आएगा उस mail को खोलें।
  • उस mail में आपको download information का एक ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
  • अब उसमें आपको अपना पासवर्ड डालकर लॉगइन पर क्लिक करना है।
  • अगले पेज में आपके सामने नीचे download information का बटन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • ऐसा करते ही वह डाउनलोड होना start हो जाएगा।डाउनलोड कंपलीट होने के बाद file manager को खोलें तथा उस फाइल को सर्च करें।
  • अब उस फाइल को ZIP फाइल से extract करें।
  • एक्सट्रैक्ट करने के बाद उस फाइल को खोलें यहां आपको आपके अकाउंट की सारी इनफार्मेशन दिखेगी।
  • अब आप जिस मैसेज को पढ़ना चाहते हैं उसे पढ़ सकते हैं।

इंस्टाग्राम का डिलीट फोटो/वीडियो कैसे देखें

इंस्टाग्राम पर कई ऐसे फोटो तथा वीडियो होती है जिसे हम अक्सर अपलोड करने के बाद डिलीट कर देते हैं और कई ऐसी फोटो/वीडियो होती है जिसे डिलीट करने के बाद उसे देखने या वापस लाने की इच्छा होती है। आज हम उसी फोटो, वीडियो को वापस लाने के बारे में जानने वाले हैं, चलिए जानते हैं :-

  • सबसे पहले अपने डिवाइस में इंस्टाग्राम को खोलें तथा उसमें अपने अकाउंट को लॉगिन करें।
  • अब app की होम पेज पर आए तथा प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Instagram ke delete message kaise dekhe
Instagram ke delete message kaise dekhe
  • अब right side में ऊपर दिए गए 3-line के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • नेक्स्ट पेज में आपको your activitiy का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
  • अगले पेज में नीचे की तरफ आपको recently deleted का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
Instagram ke delete message kaise dekhe
Instagram ke delete message kaise dekhe
  • क्लिक करने के बाद नेक्स्ट पेज में आपके द्वारा डिलीट की गई सारी फोटो तथा वीडियो दिख जाएगी।
  • यहां आपको जिस भी फोटो या वीडियो को देखना या recover करना है उसपर क्लिक करें।
  • यहां आपको उस फोटो/वीडियो के नीचे right side में 3-dot का ऑप्शन नजर आएगा उसपर क्लिक करें।
  • यहां आपको restore का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें।
  • ऐसा करते ही आपका वह फोटो या वीडियो recover हो जाएगा।

इंस्टाग्राम मैसेज डिलीट कैसे करें

  • सबसे पहले अपने डिवाइस के इंस्टाग्राम को खोलें तथा अपने अकाउंट को लॉगिन करें।
  • अब app की होम पेज पर आए तथा ऊपर right side में DM (direct message) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Instagram ke delete message kaise dekhe
Instagram ke delete message kaise dekhe
  • अब आप नए पेज पर आएंगे यहां आपको सारी अकाउंट दिखेगी।
  • जिस भी अकाउंट के चैट को डिलीट करना चाहते हैं उसपर क्लिक करें।
  • नेक्स्ट पेज में आप उसके अकाउंट की होम पेज पर आ जाएंगे।
  • यहां आपको आपके द्वारा की गई सारी चैट दिखेगी, जिस चैट को डिलीट करना चाहते हैं उस पर long press करें।
  • आपके सामने नीचे काफी सारे ऑप्शन आएंगे आपको unsend message के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Instagram ke delete message kaise dekhe
Instagram ke delete message kaise dekhe
  • ऐसा करने के साथ ही वह मैसेज दोनों अकाउंट से हट जाएगा।
  • अब कोई भी उस मैसेज को ना देख सकता और ना पढ सकता है।

FAQ

Q.1) इंस्टाग्राम का डिलीट मैसेज कैसे देखे ?

Answer :- इंस्टाग्राम का डिलीट मैसेज देखने के लिए सबसे पहले प्रोफाइल के ऑप्शन पर जाएं तथा right side के 3-line पर क्लिक करें। अब यहां आपको your activity का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें। अगले पेज में नीचे की तरफ recently deleted का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें। यहां आपको आपकी सारी चैट, इमेज, वीडियो दिखेगी।

Q.2) क्या डिलीट इंस्टाग्राम मैसेज को वापस लाना संभव है ?

Answer :- जी हां, डिलीट इंस्टाग्राम मैसेज को वापस लाना संभव है परंतु वह मैसेज आपके द्वारा डिलीट हुआ हो अगर आपका दोस्त आपको मैसेज करके डिलीट करता है तो वह मैसेज आप वापस नहीं ला सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि instagram ke delete message kaise dekhe साथ ही मैंने आपको इसके बारे में सारी जानकारियां दी जैसे :- क्या इंस्टाग्राम का डिलीट मैसेज देखना संभव है, इंस्टाग्राम डिलीट मैसेज देखने के कारण, इंस्टाग्राम डिलीट मैसेज देखने का तरीका, इत्यादि।

आशा करता हूं आपको इस पोस्ट से instagram delete messag देखने के बारे में काफी जानकारियां प्राप्त हुई होगी साथ ही आपको आपके प्रश्नों के उत्तर भी मिल गए होगे कि instagram ke delete message kaise dekhe

इसे भी पढें :-

Sharing Is Caring:

Leave a Comment